खगडि़या, जुलाई 1 -- चौथम। एक प्रतिनिधि इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसी के सफलता को लेकर सोमवार को चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने कहा कि इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में बीडीओ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के विषय पर चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा। बीडीओ ने कहा कि इस विशेष अभियान में जनप्रतिनिधियों को आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किए जाने की जरूरत है। ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं छुटे। बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वाहनों से प्रचार प्रसार की जा रही है। ताकि एक भ...