नवादा, जुलाई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नवादा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे नवादा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरुद्ध चक्का जाम किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, इसकी हम घोर निंदा करते हैं। साथ ही केंद्र सरकार एवं इलेक्शन कमीशन से मांग करते हैं कि अविलंब इसे बंद कर आम आवाम के अधिकारों को बचाया जाए। तभी यह लोकतंत्र बचेगा। पार्टी प्रवक्ता पाण्डेय अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की प्रक्रिया न केवल संदेहास्पद बल्कि लोकतंत्र की नींव पर सीधा प्रहार है। ईसीआई के इन प्रयासों से ऐसा लगता है कि यह एक पार्टी की तरह काम कर रही है। राष्ट्रीय लोकजन...