कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- चार नवम्बर से पांच दिसम्बर तक पढ़ाई छोड़ व्यस्त रहेंगे शिक्षक फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। जिले के लगभग एक हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में इन दिनों बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसका मुख्य कारण अध्यापकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में तैनात किया जाना है। इससे छात्र-छात्राओं की तैयारी व परीक्षा प्रभावित हो सकती है। जिले के प्रत्येक विद्यालय से एक से लेकर छह-छह अध्यापकों को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है। यह कार्य चार नवंबर से 5 दिसंबर तक सुबह से शाम तक चलेगा। शिक्षकों को इस कार्य में लगा दिये जाने से विद्यालयों में शिक्षण कार्य पटरी से उतर गया है। सभी अध्यापकों को नौ दिसंबर तक फाइनल यानी अंतिम मतदाता सूची जमा करनी है। इससे शिक्षा की स्थिति और भी गंभीर इसलिए हो गई है,...