गोपालगंज, जुलाई 4 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने गुरुवार को फुलवरिया प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बीएलओ, पर्यवेक्षक व अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि घर-घर जाकर प्रपत्रों का वितरण तय समय में पूरा किया जाए और किसी भी मतदाता को शिकायत का मौका न मिले। बैठक में बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ बीरबल वरुण कुमार, बीईओ अरविंद कुमार सिंह, बीसीओ उदय कुमार, बीपीएम राहुल रंजन, बीएलओ सुपरवाइजर विवेक कुमार, मनोज कुमार शर्मा, परमेश्वर यादव समेत सभी बीएलओ उपस्थित थे। मुहर्रम को लेकर 350 से अधिक पर निरोधात्मक कार्रवाई फुलवरिया, एक संवाददाता। 5 व 6 जुलाई को होने वाले मोहर्रम अखाड़ा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मो...