संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले नौ बीएलओ के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम मेंहदावल संजीव कुमार राय ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने बीएलओ के संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर तीन दिनों के भीतर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। आदेश जारी होते ही बीएलओ में हड़कंप मच गया है। एसडीएम द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कई बीएलओ द्वारा लगातार मनमानी और लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में यह आरोप सही पाए गए। बेलहर कला में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परविंद सिंह, बघौली क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला देवी व शशि प्...