जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित हुई।बैठक में राजनीतिक दलों को दावा एवं आपत्ति प्रपत्र उपलब्ध कराए गए और उनसे आग्रह किया गया कि वे पात्र नागरिकों को नए मतदाता के रूप में पंजीकरण, नाम सुधार, पता परिवर्तन तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने हेतु प्रोत्साहित करें।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से भी सहयोग की अपील की गई। ...