नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसमें सबसे अधिक भागदौड़ बहू का नाम जोड़वाने को लेकर हो रही है। ससुराल की मतदाता सूची में बहू का नाम तभी जुड़ेगा जब उनके माता-पिता का दस्तावेज उनके फॉर्म के साथ संलग्न किया जाएगा। इसको लेकर बहू के ससुराल से लेकर मायके तक भागदौड़ मची हुई है। इसमें दूर के मायके वाले बहुओं की परेशानी अधिक है।माता-पिता जीवित नहीं वाली बहुओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कई बहुएं ऐसी हैं, जिनके माता-पिता दोनों या एक जीवित नहीं हैं। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इनके मतदाता फॉर्म के साथ किसका दस्तावेज संलग्न किया जाएगा। मीनापुर के एक बीएलओ ने बताया कि उनके पास ऐसा मामला आया है। उन्हें पता नहीं है कि ऐसे मामले में अन्य किसका दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न किया जाएगा।...