औरंगाबाद, जुलाई 13 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दाउदनगर की मुख्य पार्षद अंजली कुमारी की अध्यक्षता में पार्षद व बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीडीओ जफर ईमाम़, सीओ शैलेंद्र कुमार, उप मुख्य पार्षद कमला देवी उपस्थित रहे। बीडीओ ने कहा सभी बीएलओ पार्षद के संपर्क में रहे। वे मतदाता को जानते पहचानते हैं, सहयोग करेंगे तो काम आसान हो जाएगा। जो मतदाता यहां नहीं रहते हैं, अपना डेरा छोड़ कर बाहर चले गए हैं या घर मकान बेच दिए हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी। बीएलओ डाटा जुटा कर प्रखंड कार्यालय भेज दें। पदाधिकारियों द्वारा बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। कहा कि लापरवाही बरते जाने पर बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी के डाटा की जानकारी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...