जहानाबाद, जुलाई 9 -- गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के सहयोग के लिए बनाया गया है वॉलेंटियर अब तक अरवल जिला में 199711 गणना प्रपत्र अपलोड अरवल, निज प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रशासनिक इकाई की तरह काम करती है। उनकी पहुंच हर घर तक होती है। इसी कारण उन्हें गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के सहयोग के लिए वॉलेंटियर बनाया गया है। डीएम कुमार गौरव द्वारा बताया गया कि यह अभियान बहुत बड़ा है तथा समय कम है। अत: सेविकाओं का सहयोग जरूरी है। उन्हें अपने पोषक क्षेत्र में एक भी मतदाता नहीं छूटने देना है। हर घर जाकर फॉर्म बांटना है, भरवाने में मदद करनी है। सभी लोगों का गणना फॉर्म समय पर जमा हो, यह सुनिश्चित कराना है। जिलाधिकारी ने अभियान की प्रक्रिया, उद्देश्य और काम के तरीके को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि 2003 की मतदाता सूची में नाम के साथ अन्य ...