मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोताही बरतने के आरोप में नौ बीएलओ निलंबित होंगे। इनमें दो शिक्षक रमेश कुमार मिश्रा (प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर) व शिक्षा सेवक जगलाल चौधरी (उत्क्रमित मध्य विधायलय भगवानपुर) के अलावा सात आंगनबाड़ी सेविका शामिल हैं। इनके नाम पिंकू शरण (बूथ संख्या 44), कविता कुमारी (बूथ संख्या 55), प्रतिमा कुमारी (बूथ संख्या 121), मधु सिंह (बूथ संख्या 122), आशा कुमारी (बूथ संख्या 147), तबस्सुम परवीन (बूथ संख्या 270) व आशा कुमारी (बूथ संख्या 299) हैं। मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त ने संबंधित बीएलओ के निलंबन की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) से की है। इसमें कहा गया है कि निर्व...