लखीसराय, जुलाई 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। इन दिनों चल रहा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य आम लोगों को परेशान कर रहा है। एक ओर जहां शिक्षित और युवा वर्ग इसे सहजता से पूरा कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर गरीब, अशिक्षित, वृद्ध और विशेषकर महिलाओं के लिए यह परेशानी खड़ी कर रहा है। नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से मिले लोगों के अनुभव इस बात को साफ तौर पर रेखांकित करते हैं कि यह कार्य अब सिर्फ दस्तावेज जमा करने का नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक चुनौती है। जागरूकता की कमी ही असली समस्या है: रवि प्रकाश शर्मा सामान्य वर्ग से आने वाले नगर के वार्ड संख्या 5 निवासी 60 वर्षीय रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों का प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को सौंप दिए हैं। इनके अनुसार इस प्रक्रिया में कोई विशेष परेशानी नहीं है। प...