भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) ने रविवार को बरारी के आंबेडकर भवन में जिलास्तरीय बैठक की। इसमें कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने इसे गरीबों और मजदूरों से वोट का अधिकार छीनने की साजिश बताया। बैठक में इस मुद्दे पर 26 जुलाई को राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस पर भागलपुर में प्रतिवाद प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, 3 अगस्त को भागलपुर में जिला सम्मेलन आयोजित करने का भी फैसला लिया गया। सम्मेलन के लिए अर्जुन शर्मा को तैयारी समिति का संयोजक चुना गया। राज्य अध्यक्ष रामानंद पासवान और राज्य संयोजक रिंकु यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...