प्रयागराज, नवम्बर 16 -- मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष और महापौर ने पार्षदों के साथ रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक की। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी पार्षदों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तन्मयता से लगने को कहा गया। बैठक में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि पार्षद अपने अपने वार्डों में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सजग हो जाएं क्योंकि समय कम बचा है। ये बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। महापौर ने कहा कि 2027 का चुनाव इसी मतदाता सूची पर लड़ा जाएगा। इस अभियान में पूरी ताकत झोंकनी होगी। बैठक में भाजपा के महानगर संयोजक, महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, पार्षद दीपिका पटेल, प्रभा शंकर पांडेय, पार्षद आशीष द्विवेदी, बब्लू रघुवंशी, शिवभारती, लारा, भोला तिवारी, कमल...