सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के एक मैरिज हॉल में शुक्रवार को भाजपा की ओर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के अद्यतन और शुद्धिकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष व एसआईआर के जिला संयोजक दीपक मौर्या ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम है। कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा 2002-2003 की बेस वोटर लिस्ट के आधार पर पुनरीक्...