जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र बांट रहे हैं और भरे हुए प्रपत्रों को इकट्ठा कर उनका डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। जिले की मतदाता सूची को सही और अपडेट रखने के लिए यह काम जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं इस पूरे काम की निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर प्रगति की समीक्षा भी कर रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे इस कार्य में अपना सहयोग दें। बैठक में गणना पत्र कैसे भरना है, किन-किन बातों का ध्यान रखना है और पूरी प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है इन सबकी जानकारी...