सुपौल, अगस्त 3 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा आम नर्विाचन 2025 को लेकर विधानसभा क्षेत्र संख्या 44 (अजा) में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर शनिवार से त्रिवेणीगंज और प्रतापगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन और नगर परिषद कार्यालय में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। नर्विाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत नर्विाचन आयोग के नर्दिेशानुसार 1 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने और संशोधन से जुड़ी दावे और आपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी। इसके लिए विशेष कैंप प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में ईआरओ,एईआरओ और बीएलओ की उपस्थिति में मौके पर ही आवेदनों का नष्पिादन किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों का नाम प्रारूप मतदात...