देवरिया, अक्टूबर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता: कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची के विशेष प्रगाए़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य एवं दिशा-निर्देश को सभी दलों के प्रतिनिधियों से साझा किया। डीएम ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और अप्रासंगिक या अपात्र नामों को विलोपित किया जाए, ताकि नामावलियां पूर्णत: शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन बन सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस कार्य में राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने के लिए ब्लॉक लेवल एजेंट्री प्रणाली का प्रावधान किया है, जिसके दल अपने एजेंटों की नियुक्ति कर सकते हैं। इन एजेंटों के माध्यम से मतदाता सूची की तैयारी एवं पुनरीक्षण कार्य में सहय...