चतरा, जनवरी 20 -- चतरा, संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार मंगलवार को अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने समाहरणाल में निर्वाचन से संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं उसकी तैयारी में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा इस प्रक्रिया में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाना था। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बूथ लेवेल एजेंट (बीएलए-2) की नियुक्ति के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बुथ लेवेल एजेंट की नियुक्ति मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा की जानी है। इस विषय में पूर्व की बैठकों के माध्यम से सभी राजनी...