गोपालगंज, जुलाई 21 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के शेख परसा गांव में रविवार को राजद ने चौपाल लगाकर विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। चौपाल में उपस्थित राजद के पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कार्यकताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को जनता तक पहुंचाने की अपील किया। वहीं सिंचाई,दवाई, कारवाई , रोजगार के नाम पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का अपील की। बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, छोटेलाल यादव, योगेन्द्र यादव, अनिल यादव , रंजीत यादव सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...