पूर्णिया, अगस्त 9 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा शुक्रवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के खिलाफ जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रोष प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन में भाजपा सरकार के गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मुख्य रूप से चुनाव आयोग को निशाने पर लेकर भाजपा के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाया गया। वही सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में खासकर गरीब दलित, हरिजन, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों का नाम जानबूझकर काटा जा रहा है जिससे महागठबंधन को नुकसान हो। चुनाव आयोग भाजपा सरकार के गलत नीतियों के सहयोग में भाजपा की बी टीम बनकर इस कार्य को कर रही है। यह संविधान के लिए और देश की न्याय व्यवस्था के लिए बहुत ही गंभी...