एटा, नवम्बर 6 -- गुरुवार को तहसील सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने पुनरीक्षण प्रक्रिया समय-सारिणी और आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। एसआईआर को लेकर आयोजित की गई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों ने भी लाग लिया। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जा रहा है। राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने बूथ स्तर पर मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में सक्रिय सहयोग करें। उन्होने कहा कि जिन पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल नहीं हैं, उनके आवेदन समय से भरवाए जाएं। यदि किसी नाम में त्रुटि या शिकायत हो, तो तत्काल सूचना...