मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के बच्चे एवं शिक्षकों ने गुरुवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रभातफेरी निकाली। 'वोट फॉर वैशाली के नारे संग विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया। आमलोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जागरूक किया गया। इससे पहले चेतना सत्र में बच्चों ने मानव शृंखला बनाई। इस दौरान परिवार के वयस्क सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का संकल्प लिया। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मांगी गई सारी जानकारियां उपलब्ध करानी हैं। इस मौके पर शिक्षिका रिंकू कुमारी, ज्योति भारती, विभा रानी, संगीता कुमारी, शिक्षक सुजीत कुमार, आदित्य नारायण आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...