जहानाबाद, जून 29 -- वोटरों की बताया कि जन्म तिथि, पते और पहचान से जुड़े कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का जहानाबाद में हुआ आगाज़ जहानाबाद, निज संवाददाता। पूरे बिहार राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया है। जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी-सह-ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का ज़ोरदार आग़ाज़ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और हर मतदाता को सशक्त एवं जागरूक बनाया जाए। इसी क्रम में रविवार को 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर पंचायत की बूथ संख्या 113,114 और काजी सराय में अवस्थित बूथ संख्या 64, 65, 67 में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार इस...