उन्नाव, सितम्बर 9 -- पुरवा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के कार्यों की समीक्षा के लिए एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने तीनो ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की। एसडीएम ने बताया कि जिस भी बीएलओ के क्षेत्र में सौ वर्ष से ऊपर के मतदाता हो तो उनकी जांच कर ले। इसमें कोई गलती ना होने पाए। साथ ही सम्पूर्ण वोटर लिस्ट का अवलोकन करके देख ले कि किसी भी मतदाता की फोटो ब्लर ना रहे। अगर फोटो ब्लर हो तो फार्म आठ के जरिए सही कर दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...