आरा, जुलाई 18 -- -प्रदेश महासचिव ने कहा : इस अभियान के प्रति राजद के हर नेता-कार्यकर्ता को सजग रहना होगा आरा, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलायी जा रही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजद की भोजपुर जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजद के प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान की अध्यक्षता में हुआ। संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एकराम आलम ने किया। शिविर में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश से आए वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विभिन्न तकनीकी और लोकतांत्रिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ई. सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव प्रमोद राम, पूर्व एमएलसी लालदास राय, ल...