लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत गुरुवार को जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र, नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार ने शहर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने वार्ड संख्या-5 सदर प्रखंड कार्यालय, वार्ड संख्या 07 प्राथमिक विद्यालय धर्मराज चौक एवं वार्ड संख्या 24 गौशाला स्थित बूथों का दौरा किया और वहाँ कार्यरत बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम मिथलेश मिश्र ने फार्म वितरण, भरे हुए फार्म की प्राप्ति एवं अपलोडिंग की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन घरों से फॉर्म नहीं मिल रहे हैं, वहाँ जाकर व्यक्तिगत रूप से सत्यापन करें। दो स्थानों पर एक ही व्यक्ति का नाम दर्ज होने या मृत मतदाताओं के नाम सूची में होने की स्थिति में तत्काल सुधार क...