मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- कांटी। जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर साइकिल रैली निकाली। प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह के नेतृत्व में नगर परिषद कांटी, वीरपुर समेत अन्य पंचायतों में रैली निकाल लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, पानापुर हवेली, हरचंदा आदि पंचायत में सौरभ कुमार साहेब व अन्य ने रैली निकाल लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की। मौके पर महेश चौधरी, शिवपूजन दास, यशवंत किशोर, मकेश्वर साह, सुरेश चौधरी, मो. मेराज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...