प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव की तैयारियों पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए सभी अफसर मौजूद थे। डीएम ने अफसरों को सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी सभी तारीखों तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। समय-समय पर सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करने के लिए कहा। एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आयुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। इसके पहले फॉर्म 18 और 19 भरवाने की प्रक्रिया को पूरा करना है। जिसकी अंतिम तिथि छह नवंबर है। इस चुनाव में पूरी मतदात...