कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मतदाता सूची सत्यापन के खिलाफ महागठबंधन ने बुधवार को कटिहार में बंदी और चक्का जाम किया। जिसमें मुख्य रूप से शाहिद चौक पर महागठबंधन की ओर से मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया और जरूरी सेवा छोड़कर सभी को भी बंद कराया गया। इस दौरान मौजूद महागठबंधन से जुड़े नेताओं ने जमकर नारेबाजी भी किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव भी सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए और मौके पर कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह गरीब, प्रवासी और वंचित लोगों के साथ-साथ दलित व महादलित को वोट देने से वंचित करने की साज़िश की जा रही है जो मताधिकार पर सीधा हमला हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रहा है, जबकि उसका कर्तव्य संविधान की रक...