मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया महागठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद को लेकर मुंगेर में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। बंद का असर बाजार एवं वाहनों के परिचालन पर पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर दुकानें बंद करायी एवं जगह-जगह सड़क जामकर वाहनों के परिचालन को बाधित किया। मुंगेर स्टेशन पर महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे जुलूस की शक्ल में पहंुचे और रेल पटरी पर बैठकर ट्रेन परिचालन को बाधित किया। कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण वापस लो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन करीब 15 मीनट तक मुंगेर स्टेशन पर रूकी रही। जीआरपी के जवानों ने बंद समर्थकों को समझाकर ट्रैक पर से हटाया। जुलूस एवं प्रदर्शन में राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी, वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपा...