मोतिहारी, अगस्त 2 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ राजेंद्र भवन के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत शुक्रवार को को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। विशेष गहन पुनरीक्षण 24 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलाया गया। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद सभी को एक प्रति उपलब्ध कराया गया है। दावा आपति का निराकरण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से 25 सितंबर तक कर दिया जाएगा। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा। जिसके आधार पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। वोटरों की संख्या 3689848 से घटकर 3373095 हो गयी : विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व पूर्वी चंपारण जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 36,89,848 था। ...