मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की बुधवार को समीक्षा की। उन्होंने एईआरओ, ईआरओ और अन्य अधिकारियों के अलावा बीएलओ को सफल निष्पादन के लिए कई तरह के गुर बताए। ईआरओ और एईआरओ को प्रतिदिन की निगरानी एवं नियंत्रण की प्रभावी प्रणाली विकसित करने को कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। डीएम ने सभी एईआरओ और ईआरओ को फील्ड विजिट कर हर बीएलओ को सक्रिय एवं तत्पर कर नौ जुलाई तक हर हाल में प्रपत्र का अपलोडिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंडवार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, ईआरओ और एईआरओ को क्षेत्रभ्रमण कर सभी कार्य पूरी जवाबदेही से सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि सभी बीएलओ सम...