लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव स्थित निजी होटल के सभागार में गुरुवार को राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास के अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राजद पंचायती प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सह जिला मतदाता पुनर्निनिरीक्षण कमेटी जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अपने संबंधित क्षेत्र में मतदाता सूची पुनर्निनिरीक्षण का सतर्कता के साथ निगरानी करना है। निरीक्षण के दौरान मतदाता को होने वाली परेशानी का समाधान संबंधित बीएलओ एवं सक्षम पदाधिकारी के सहयोग से करना है। बैठक की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी उर्फ प्रेम सागर यादव ने बताया कि पार्टी ने पूरे राज्य में मतदाता...