बेगुसराय, जुलाई 14 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा फर्जीवाड़ा और धांधली के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश में जुटी है। ऐसे समय में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें। रविवार को इंडिया गठबंधन की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अचानक चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है। इसलिए कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क रहें और घर-घर जाकर लोगों को सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें। भाकपा जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में इस बैठक में गठबंधन दलों के नेता एक साथ शामिल हुए बैठक में भाकपा जिला मंत्री एवं पूर्व विधायक अवधेश राय, ...