सहरसा, जुलाई 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बीएलओ भाग संख्या 121 दिलीप कुमार द्वारा निर्धारित समयावधि से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक संपादित किया गया। उनकी इस तत्परता, जिम्मेदारी एवं कार्यकुशलता की सराहना करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने उन्हें सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि अन्य बीएलओ को भी इनसे प्रेरणा लेकर कार्य में तत्परता दिखानी चाहिए। समयबद्धता एवं गुणवत्ता दोनों ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बीएलओ को निर्धारित समय में अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची को अद्यतन करना है, जिससे आगामी चुनाव म...