मुंगेर, जुलाई 6 -- मुंगेर/हवेली खड़गपुर, हिन्दुस्तान टीम। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर एक जुलाई से मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा शुरू कर दी गई है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीएलओ मतदाताओं के घर घर जाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में लगे हैं। जहां कई लोगों को चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कागजात को लेकर परेशानियां आ रहीं है तो कई लोग विविध प्रकार के प्रमाण पत्र को बिहार के मतदाता के हित में ठीक मान रहे है। मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ी परेशानी जन्म प्रमाण पत्र देने की है। वैसे लोग जो पढ़े लिखे नहीं है उन्हें जन्म प्रमाणपत्र का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन लोगों के समक्ष परेशानी आ रही है। आदीवासी क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर रहे बीएलओ अरवि...