पूर्णिया, जुलाई 7 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता (एडीएम) सुशील कुमार व वरीय उप समाहर्ता सीलीमा ने भाग लिया। अधिकारियों ने बीएलओ सहित संबंधित कर्मियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की। एडीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और गंभीरता बेहद जरूरी है। सभी बीएलओ सुनिश्चित करें कि प्रत्येक नामांकन, विलोपन और संशोधन निष्पक्ष रूप से किया जाए। साथ ही कार्य की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर पूरी हो ताकि तय समय सीमा में प्रक्रिया संपन्न की जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्दे...