मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 के तहत प्रखंड स्तर पर चल रहे मतदाता दस्तावेजों के ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने खड़गपुर, टेटिया बम्बर और बरियारपुर के एईआरओ और बीएलओ के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। संबंध में जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, खड़गपुर प्रखंड में अपलोडिंग कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए संबंधित एईआरओ और बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि, यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर दंडात्मक या विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी बीएलओ को उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से डेटा अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, जिल...