जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आज विकास खंड सिरकोनी में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत निर्वाचक नामावली के फीडिंग कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं। डीएम ने बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने और ऐप पर फीडिंग की प्रगति की जानकारी ली। मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों में शुद्धता और पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...