सीतापुर, नवम्बर 8 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। संदना के एक निजी मैरिज लॉन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मिश्रिख विधानसभा की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा संगठन द्वारा प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ बनाए जा रहे, जो बूथ स्तर पर प्रशासन के नियुक्त बीएलओ का सहयोग कर 2003 की मतदाता सूची का मिलान कर वोट बढ़ाने का फार्म भराएंगे। क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के कार्यकर्ताओं से आमजन के बीच जाकर पार्टी की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र मधुर ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, यतीन्द्र अवस्थी, रामगोपाल अवस्थी, दिलीप मिश्रा, सुरेंद्र अवस्थी,...