मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में नगर निगम के कर्मियों को भी सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के निर्देश पर नगर निगम के कर्मियों और सभी स्वच्छता ग्राही को सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त करते हुए संबंधित वार्ड के बीएलओ का सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्त कर्मी अपने अपने वार्ड के बूथ पर उपस्थित रहकर लोगों द्वारा भरे गए प्रपत्र को एकत्रित करेंगे। बीएलओ के संपर्क में रहते हुए प्रतिदिन शाम में एकत्रित प्रपत्र बीएलओ को सुपुर्द करेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में कार्यशाला सम्पन्न मुंगेर, निज संवाददाता । टीबी मुक्त भारत अ...