अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़। एसआईआर कार्यक्रम पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चलाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि पारदर्शी तरीके से काम होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। विवेक बंसल ने कहा कि मतदाता सूची नहीं होने से निर्वाचन आयोग अपनी मर्ज़ी से वैध मतदाताओं के नाम काटने व नए फ़र्ज़ी मतदाता जोड़ने में सफ़ल हो जाएगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों को आधार बनाया गया है। लेकिन वर्ष 2002 विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची अलीगढ़ में उपलब्ध नहीं है। ज़िलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबैरी, मो. जियाउद्दीन राही, शाहरुख खान, कैलाश बाल्मीकि, शाहिद खान, हेमेन्द्र पाल सिंह, जमशेद ज़ैदी, अकील कुरैशी, शीलू चं...