खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जदयू द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जदयू के सदर विधानसभा स्तरीय बीएलए व पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। मंच संचालन प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री ने किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने आगामी 17 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो पालियों में अलग अलग विस क्षेत्र की बैठक की जानी है। इसमें 16 जुलाई को अलौली और 17 जुलाई को बेलदौर एवं परवत्ता विधानसभा क्षेत्र की बैठक होंगी। बैठकों में जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, बीएलए-2, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, साथ ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि 20 जुलाई तक बीएलए-2 के फॉर्म हर हाल मे...