पटना, जून 26 -- बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने भी आशंका जताई है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राम ने गुरुवार को कहा कि मतदाता सूची अपडेट करने के नाम पर वंचित समाज के मताधिकार को छीनने की साजिश हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग भाजपा की साजिशों के गिरफ्त में है। मतदाता सूची अपडेट करने का कार्यक्रम आनन फानन में चलाया जा रहा है। युवा, दलित, गरीब और अल्पसंख्यकों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश के तहत यह कार्यक्रम है। जिन कागजातों की मांग की जा रही है वो मेहनतकश परिवार और समाज के पिछड़े वर्गों से आने वाले लोगों के पास इतने कम समय में प्रस्तुत कर पाने में असमर्थता को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में भी यही किया गया था। इस मामले पर चुनाव आयोग से समय ...