गिरडीह, अक्टूबर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह के अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुवा बुधवार को देवरी पहुंचे। जहां प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 2023 एवं 2024 में प्रकाशित मतदाता सूची का मैपिंग कार्य किया जा रहा है। मैपिंग कार्य पूर्ण हो जाने के बाद अगले चरण में चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अपील की जाएगी। मौके पर देवरी अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, संजय साहू, उमेश कुमार आदि लोग पर्यवेक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...