गिरडीह, जुलाई 10 -- देवरी। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में बुधवार को अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ व सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारी कर्मियों को दी गई। कार्यक्रम में बीएलओ को कर्तव्य व गणना प्रपत्र को भरने एवं तय समय सीमा के अन्दर सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा व की मैप तैयार कर निर्वाचन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। एसी बिरुवा ने बताया कि 2003 मतदाता सूची के आधार पर बीएलओ को सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे कर वोटरों का हस्ताक्षर के साथ मतदाता सूची का सत्यापन करने की जानकारी दी गयी है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रखंड के सभी 162 मतदान केंद्रों के बूथ...