गंगापार, सितम्बर 7 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा विशेष अभियान के तहत रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने एसडीएम हीरालाल सैनी तहसील के आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण। बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कार्यक्रम को निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से चलाने का आदेश जारी किया है। उप जिलाधिकारी हीरालाल सैनी ने मतदाता सूची में चित्र दुरुस्त करने के साथ मतदाताओं से जुड़ी समस्या बूथ स्तर पर तत्काल ठीक करने का बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। एसडीएम हीरालाल सैनी सोरांव तहसील के प्राथमिक विद्यालय उल्दा, कौड़िहार, नवाबगंज, पचदेवरा, नवाबगंज द्वितीय आदि प्राथमिक विद्यालयों के बूथों पर भ्रमण करते हुए मतदाता सूचियों को चेक किया गया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता...