मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर घर-घर पहुंच रहे बीएलओ के पास ऑनलाइन भरा फॉर्म पहुंच रहा है। ये वैसे मतदाता हैं जो अपने घर से दूर हैं। रोजी-रोजगार या पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। वे इतनी जल्दी घर आ-जा नहीं सकते हैं। सबसे अधिक दिल्ली, सूरत, मुंबई व कोलकाता में रह रहे मतदाता ऑनलाइन फॉम भेज रहे हैं। फिलहाल इनकी रफ्तार धीमी है, लेकिन निर्धारित समय के नजदीक आने पर इसमें तेजी आने की संभावना है। वेरिफिकेशन के बाद स्वीकृत होंगे ऑनलाइन फॉर्म : पारू, साहेबगंज, मीनापुर व कांटी के कुछ बीएलओ ने बताया कि बाहर रह रहे मतदाताओं का ऑनलाइन फॉर्म आने लगा है। फिलहाल 10-15 की संख्या में पहुंचा है। कई बीएलओ ने बताया कि वे इस समय घर-घर फॉर्म कलेक्शन कर उसे एप पर अपलोड करने में लगे हैं। वे इस स...