सीतापुर, जनवरी 7 -- सीतापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची में आधार सत्यापन के बाद 62 हजार 541 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काट दिए गए थे। नई वोटर लिस्ट में 3 लाख 51 हजार 284 नाम शामिल किए गए , साथ ही 2 लाख एक हजार 652 मृतकों के नाम भी कटे थे। छह फरवरी को अंतिम सूची का प्रकाशन होना था जिसको बढ़ाकर अब जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को होगा । पंचायत चुनाव की पूर्व मतदाता सूची में 30 लाख 53 हजार 706 मतदाता थे, जिसके सापेक्ष 2.45 फीसदी मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद अब मतदाता की संख्या 31 लाख 28 हजार 522 है। 7 जनवरी से 20 फरवरी तक दावों व आपत्तियों के निस्तारण और हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार होंगी। 21 फरवरी से 16 मार्च तक कंप्यूटरीकृत सूची तैयार होगी। 17 मार्च से 27 मार्च तक मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों...