फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- उप्र विधान परिषद आगरा-फिरोजाबाद खंड स्नातक शिक्षक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दो दिसंबर को संबंधित मतदेय स्थलों पर कर दिया है। जिसमें दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर तक है। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 30 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद छह जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद खंड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन मतदेय स्थल ठा. बीरी सिंह डिग्री कालेज, टूंडला, क्षेत्र पंचायत कार्यालय नारखी, तहसील भवन फिरोजाबाद, नगर निगम, क्षेत्र पंचायत कार्यालय फिरोजाबाद, क्षेत्र पंचायत कार्यालय एका, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जसराना, क्षेत्र पंचायत कार्यालय खैरगढ़ शेखूपुर हाथवंत, तह...